Search
Close this search box.

झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग का एक्शन! CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर छापेमारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. जानकरी के अनुसार, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.

जानकरी के अनुसार, रांची में सात और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं. इसको लेकर अधिक जानकारी सामने आना अभी बाकी है.

टैक्स में गड़बड़ी को लेकर हुई छापेमारी

जानकारी के अनुसार, टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर विभाग ने ये छापेमारी की है. आईटी को जानकारी मिली थी सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में कुछ गड़बड़ी की है. इसके बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है.

आयकर विभाग ने पहले भी की थी छापेमारी

इससे पहले 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के माध्यम से धन के लेन-देन की सूचना के आधार पर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी. इस दौरान आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए थे.

अक्टूबर में ED ने भी की थी छापेमारी

इससे पहले 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर ED की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान ED ने 20 जगहों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर हुई थी. ED की टीम ने मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी की थी.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके संबंधियों के घर ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह अप्रत्याशित नहीं है. हमारे विपक्ष के साथी को चुनाव के वक्त ये सब फिर से नजर आने लगा है. यह कार्रवाई उनके इशारे पर की गई है.

admin
Author: admin

और पढ़ें