Search
Close this search box.

ओडिशा से सिर्फ 200 किमी दूर है दाना तूफान, हवाओं की बढ़ी रफ्तार, शुरू हो गई बारिश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दाना चक्रवाती तूफान को सीवियर साइक्लोन की श्रेणी में रखा गया है. यह अब ओडिशा के तट से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर फिलहाल 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है. तूफान के साथ घने बादल भी समुद्र से तट की तरफ बढ़ रहे हैं.

ओडिशा में भद्रक के धामरा में दाना तूफान की वजह से तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश भी हुई है. दाना के 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने की उम्मीद है.

दाना तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “हम अब संकट की घड़ी में हैं. चक्रवात दाना निकट आ रहा है, लेकिन बंगाल में हमने कई तूफानों का सामना किया है और इसका भी सामना आत्मविश्वास और धैर्य के साथ करेंगे. बंगाल एक साथ खड़ा होगा और हम जीतेंगे. मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया सरकार और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन करें. राज्य सरकार और भारत सरकार की सभी आपदा प्रबंधन मशीनरी अच्छी तरह से तैयार है.”

दाना तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने आपदा राहत बल को तैनात करते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. पर्यटकों को समुद्र तट की ओर से जाने से मना किया गया है. समुद्री तटों पर एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है.

तूफान दाना के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा.

admin
Author: admin

और पढ़ें