Hezbollah: घरों के भीतर मिसाइल और रॉकेट छिपाकर रखता है हिजबुल्लाह, इजरायल ने तो सारी पोल-पट्टी खोल दी
आतंकी संगठन हिजबुल्लाह बड़ी जंग की तैयारी में जुटा हुआ है. इजरायली सेना ने जो खुलासा किया है, वो होश उड़ाने वाला है. इजरायल सेना IDF ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिजबुल्लाह के आतंकवादी लेबनान में लोगों के घरों का इस्तेमाल हथियारों की स्टोरेज के लिए कर रहे हैं. इतना ही नहीं नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
इजरायली सेना का चौंकाने वाला खुलासा
IDF प्रमुख डैनियल हैगारी ने वीडियो पोस्ट में बताया कि सेना ने दक्षिण लेबनान के कुछ क्षेत्रों में निवासियों को घर छोड़ने की चेतावनी दी थी. ताकि सैन्य अभियान में नागरिकों को कम से कम नुकसान हो. हैगारी ने बताया कि हिजबुल्लाह ने जानबूझकर इन प्रयासों का विरोध किया. नागरिकों को उनके घरों में रहने के लिए मजबूर किया.