Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी
दिलजीत दोसांझ म्यूजिक इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम बन चुके हैं कि उनके गानें आज हर जगह सुनाई देते हैं. इसके अलावा जब भी उनका कॉन्सर्ट होता है तो टिकट पलक झपकते ही सोल्ड आउट हो जाते हैं. अब दिल्ली में दिलजीत का लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है, जिसके टिकटों के लिए इतनी मारामारी है कि लोग एक लाख रुपये तक देने के लिए तैयार हैं. ऐसे में फ्रॉड करने वालों की नजरें भी इस पर जम गई हैं, लोगों को टिकट क लालच देकर चूना लगाने की तैयारी हो रही है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने अपने स्टाइल में लोगों को चेतावनी जारी की है.
दरअसल दिल्ली पुलिस की तरफ से एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें एक वीडियो भी है. पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने दिलजीत का एक गाना लिखा है- Paise Puse Baare Soche Duniya, Alert Rehkar Online Fraud Se Bache Duniya! वीडियो में दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड ना बजवा लेना… यानी दिल्ली पुलिस ने टिकटों की मारामारी के बीच फ्रॉड से बचने की सलाह दी है. फिलहाल पुलिस का ये अनोखा तरीका सभी लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और पोस्ट वायरल हो रहा है.
दो मिनट में सोल्ड आउट
दिलजीत दोसांझ का क्रेज कुछ इस तरह का है कि उनके कॉन्सर्ट की टिकटों के लिए जब विंडो ओपन हुई तो दो मिनट में ही सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए. यही वजह है कि लोग अब किसी भी तरह का जुगाड़ लगाकर टिकट हासिल करना चाहते हैं. यहां तक कि दिलजीत के कुछ फैंस टिकट के लिए लाखों रुपये देने के लिए भी तैयार हैं. ऐसे में ऑनलाइन ठग भी लोगों को आसानी से अपना निशाना बना सकते हैं.
दिलजीत के इस कॉन्सर्ट के टिकट लेने के चक्कर में आपको भी लाखों रुपये का चूना लग सकता है. इसीलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें, अगर कोई टिकट बेचने का दावा कर रहा है तो उसके बारे में पहले अच्छी तरह से पड़ताल कर लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो दिल्ली पुलिस के पोस्ट के हिसाब से आप भी अपना बैंड ही बजवा लेंगे. बता दें कि दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर को दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में लाइव परफॉर्म करेंगे, जिसे लेकर अभी से जमकर माहौल गरमा गया है.