Search
Close this search box.

27 सितंबर को होंगे DUSU का चुनाव, 28 को होगी वोटों की गिनती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के चुनाव 27 सितंबर को होंगे. वोटों की गिनती अगले दिन 28 सितंबर को होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार को घोषणा की कि 2024-25 के लिए उसके छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होंगे. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डूसू चुनाव के लिए नामांकन 17 सितंबर को दाखिल किए जा सकेंगे, साथ ही उन्होंने बताया कि मतगणना 28 सितंबर को होगी.

पिछले साल आरएसएस से जुड़े एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन केंद्रीय पैनल चुनाव जीते थे, जबकि कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई (NSUI) ने उपाध्यक्ष पद जीता था. पिछले चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी. एबीवीपी के तुषार डेढ़ा अध्यक्ष बने थे, उन्होंने एनएसयूआई के हितेश गुलिया को हराया था.

admin
Author: admin

और पढ़ें