‘कैंटीन में पोर्क रख रहे, मुस्लिमों को और कितना सताएंगे’, विधानसभा में नमाज के ब्रेक पर रोक से भड़के AIUDF विधायक
असम विधानसभा मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए दिए जाने वाले दो घंटे के अवकाश को खत्म करेगी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी. यह नियम अगले सत्र से लागू हो जाएगा. हालांकि, AIUDF समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है. AIUDF विधायक मजिबुर रहमान ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सदन की परंपराओं को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा की कैंटीन में पोर्क (सुअर का मांस) मिलने पर भी सवाल उठाया. मजिबुर रहमान ने हिमंत बिस्वा सरमा से पूछा कि आप मुस्लिमों को कितना उत्पीड़ित करेंगे?
AIUDF विधायक मजिबुर रहमान ने कहा, हर शुक्रवार को हमें नमाज के लिए 1-2 घंटे मिलते थे. यह 1936 से चला आ रहा है. 90 साल हो गए… बहुत सारी सरकारें और मुख्यमंत्री आए, लेकिन उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. हमें नहीं पता कि मौजूदा सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को क्या परेशानी है. वे मुस्लिमों को बाहर निकालना चाहते हैं. वे सदन की परंपराओं को तोड़ने की क्यों कोशिश कर रहे हैं? आपको सदन में धर्मनिरपेक्षता बनाए रखनी चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी धार्मिक आस्था का पालन करने का अधिकार है.
आपने हमारे दिलों को तोड़ा है- AIUDF विधायक
मजिबुर रहमान ने कहा, आपने (हिमंत सरमा) ने हमारे दिलों को तोड़ा है. ये सही नहीं है. आप विधानसभा की कैंटीन में पोर्क रखते हैं. इससे हमारी भावनाएं आहत होती हैं, आपने पोर्क क्यों रखा हुआ है. आप सब कुछ खत्म करना चाहते हैं. आप बहुविवाह खत्म करना चाहते हैं. आप मुस्लिमों के विवाह और तलाक को खत्म करना चाहते हैं. आप मुस्लिमों को कितना उत्पीड़ित करेंगे? आज आप सीएम हैं, लेकिन 5 साल बीत जाएंगे. आपको अगले के बारे में सोचना चाहिए. आपको सबको बराबर से देखना चाहिए. आपको पूरा देश देख रहा है, लेकिन लोग आपसे अब नफरत कर रहे हैं. आप हमें नमाज से नहीं रोक सकते. हमें विधानसभा में भी नमाज पढ़ेंगे. लोग आपसे नाराज हैं. आप उकसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एक दिन आपको चिंता होगी कि आप कैसे गिरे.