देश

Union Budget 2024 India: पूर्वोत्तर के लिए केंद्रीय बजट में क्या मिला, जानें पूरी डिटेल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं. पूरे देश की निगाहें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर और इसमें होने वाली घोषणाओं पर टिकी हुईं हैं

100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब

– काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
– बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
– नालंदा में पर्यटन का विकास
– बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
– बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान

– काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
– बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
– नालंदा में पर्यटन का विकास
– बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
– बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान

– पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार.
– अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा.
– युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी. 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी.
– इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया.
– केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी. आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार.
– अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी. एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना की गई है.
– कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
– रोजगार और कौशल
– समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
– विनिर्माण और सेवाएँ
– शहरी विकास
– ऊर्जा सुरक्षा
– बुनियादी ढांचा
– नवाचार, अनुसंधान और विकास
– अगली पीढ़ी के सुधार

Related Articles

Back to top button