26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. इस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की खास बात ये है कि इसका आयोजन राजधानी पेरिस के अलावा भी फ्रांस के 16 अलग-अलग शहरों में किया जाएगा.
इस खेल में दुनिया के अलग अलग कोने से 10,500 खिलाड़ी भाग लेने जा रहा है. उन खिलाड़ियों में 113 एथलीट्स भारत के शामिल हैं. जिसमें 66 पुरुष एथलीट हैं और 47 महिला एथलीट.
ऐसे में इस रिपोर्ट में जानते हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत को क्या उम्मीदें हैं और यहां उनके बेहतरीन प्रदर्शन का रास्ता कितना कठिन है.
किन खेलों के लिए एथलीट जाएंगे पेरिस
पीआईबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक के 16 खेलों में भारत के 118 एथलीट भाग लेंगे. इनमें 48 महिला एथलीट शामिल हैं. इन 16 खेलों में शामिल होने वाले 72 एथलीट ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए हैं.
इससे पहले यह खेल साल 2021 में टोक्यो में आयोजित किए गए थे. तब भारत के 124 एथलीट शामिल हुए थे. भारत ने पिछले ओलंपिक में 7 पदक अपने नाम किए थे, जिसमें एक नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक गोल्ड मेडल भी शामिल था. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक ओलंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.
