देश

Weather Forecast: दिल्ली-यूपी-बिहार में अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश! IMD ने बताया अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. मानसून के आने से मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में तो बारिश के कारण सड़कों पर पानी का सैलाब जमा हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले कुछ दिनों तक बारिश से निजात मिलने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, असम और मेघालय में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट

आईएमडी की मानें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 11 जुलाई 2024 तक तेज बारिश हो सकती है. इन राज्यों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत और मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने मध्य भारत, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है.

मुंबई में बारिश से हाल बेहाल

आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक में गरज और कड़क बिजली के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र में 12 से 14 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. दिल्ली में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. दिल्ली में (10 जुलाई) की सुबह हल्की धूप निकलने के बाद एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली.

मुंबई में भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. शहर में भारी बारिश के कारण और बड़े पैमाने पर जलभराव के बाद बारिश की बौछारें धीरे-धीरे कम तो हो रही है. अगले 24 घंटों तक मुंबई में भारी बारिश की संभावना है.

असम में बाढ़ से कई मौतें

आईएमडी के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 13 जुलाई 2024 के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. असम में भारी बारिश के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि मंगलवार (9 जुलाई) को असम में बाढ़ के कारण सात लोगों की मौत हुई.

Related Articles

Back to top button