लोकसभा स्पीकर को लेकर खेल नहीं बिगाड़ेंगे राहुल गांधी, लेकिन NDA के सामने रख दी बड़ी शर्त
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा, विपक्ष स्पीकर पद पर सपोर्ट करने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद मिलना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन आया. उन्होंने कहा कि आप हमारे स्पीकर को सपोर्ट करिए.पूरे विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को सपोर्ट करेंगे. लेकिन डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि मल्लिकार्जुन खरगे को कॉल रिटर्न करेंगे. लेकिन उन्होंने कॉल रिटर्न नहीं किया. पीएम मोदी कह रहे हैं कि सहयोग हो. लेकिन हमारे नेता की इंसल्ट की जा रही है. सरकार की नियत साफ नहीं है.
उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी साफ कर दिया है कि विपक्ष स्पीकर पद पर समर्थन देने के लिए तैयार है. लेकिन हमारी मांग साफ है कि हमें डिप्टी स्पीकर पद मिले. लेकिन इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. कुछ देर में स्थिति साफ होगी.
एनडीए के उम्मीदवार होंगे ओम बिरला
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार बनाया है. वे आज नामांकन दाखिल करेंगे. स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है. अगर विपक्ष स्पीकर पद पर एनडीए उम्मीदवार का सपोर्ट करता है तो चुनाव नहीं होगा. बताया जा रहा है कि विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद चाहता है और वह स्पीकर पद पर उम्मीदवार उतारने के पक्ष में नहीं है. सरकार की ओर से राजनाथ सिंह विपक्ष से लगातार बातचीत कर रहे हैं.