देश

सांसद नवनीत राणा के घर चोरी, पुलिस ने नौकर के खिलाफ दर्ज की FIR

महाराष्ट्र में बीजेपी लोकसभा सांसद और अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के आवास पर चोरी की शिकायत नवनीत राणा के पति रवि राणा के नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. अर्जुन मुखिया बिहार का रहने वाला है और वह मुंबई के खार स्थित उसके फ्लैट से 2 लाख रुपये नकद चुराने के बाद से फरार है.

नवनीत राणा के पति रवि राणा (अमरावती से निर्दलीय विधायक) के निजी सहायक संदीप सासे की पुलिस शिकायत के अनुसार, राणा घरेलू खर्चों के लिए पैसे देते हैं, ये पैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उनके फ्लैट के बेडरूम में स्थित एक अलमारी में रखे जाते हैं. इस अलमारी की चाबी पास ही एक हैंगर पर रखी हुई है. फरवरी में रवि राणा ने सासे को घर खर्च के लिए दो लाख रुपये दिए थे, जिसे सासे ने बेडरूम की अलमारी में रख दिया था.

Related Articles

Back to top button