Search
Close this search box.

Ram Lalla Surya Tilak: ‘ये परमानंद का क्षण’, असम में रैली के बीच समय निकालकर पीएम मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (17 अप्रैल) को असम के नलबाड़ी से रामलला के सूर्य तिलक को देखा है. वह यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस बीच समय निकालकर पीएम मोदी ने रामलला के सूर्य तिलक को देखा और कहा कि ये हर किसी के लिए परमानंद का पल है. रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में दर्पण और लेंस से मिलकर बनाए गए एक मैकेनिज्म के जरिए रामलला का सूर्य तिलक किया गया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शन की तस्वीरों को शेयर किया. इसमें उन्हें एक टैबलेट पर रामलला के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा.”

admin
Author: admin

और पढ़ें