Search
Close this search box.

Samajwadi Party Candidate List: समाजवादी पार्टी की एक और लिस्ट आई, इन सीटों पर उतारे कैंडिडेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने दो और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने कौशांबी और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार उतारे हैं. सपा ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ़ पिंटू सैंथवार को प्रत्याशी बनाया है.

अन्य दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने कौशांबी से विनोद सोनकर को उम्मीदवार बनाया है नहीं बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है.

इसके अलावा बीजेपी ने कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद विजय दुबे को मौका दिया है.

इंडिया अलायंस में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी राज्य की 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा सपा ने 17 सीटें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को दी हैं.

सपा ने यूपी में अभी तक 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. वहीं 8 सीटों पर प्रत्याशी भी बदले हैं. यूपी में निर्वाचन आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का फैसला किया है. राज्य में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को संपन्न कराया जायेगा. वहीं चार जून को मतगणना होगी.

admin
Author: admin

और पढ़ें