Uncategorizedदेश

Arvind Kejriwal News: ईडी की कस्टडी में किसी को पेन और पेपर नहीं मिलता, फिर ऑर्डर कैसे दे रहे अरविंद केजरीवाल?

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कुछ निर्देश दिए हैं. भारद्वाज ने कहा कि सीएम को पता कि जनता को मोहल्‍ला क्लिनिकों में परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि सीएम ने उन्हें यह दिक्कत दूर करने का निर्देश दिया है. दो दिन पहले, एक और मंत्री आतिशी ने भी सीएम की ओर से जारी एक ऑर्डर की कॉपी मीडिया को दिखाई थी. तब केजरीवाल ने दिल्‍ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर से जुड़ी परेशानियां दूर करने के निर्देश दिए थे. आतिशी वाला निर्देश एक ‘लिखित नोट’ की शक्ल में था. केजरीवाल अभी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने कहा है कि वह इस बात की जांच करेगा कि यह ‘आदेश’ जारी कैसे हुआ. कस्टडी में रहने वालों को ईडी किसी तरह की स्टेशनरी यूज करने की अनुमति नहीं देता. फिर केजरीवाल कैसे लिखित आदेश जारी कर रहे हैं?

कस्टडी में केजरीवाल, फिर कैसे जारी हुआ ऑर्डर? एलजी जांच कराएं, बीजेपी की डिमांड

बीजेपी का आरोप है कि आतिशी ने जो आदेश दिखाया, वह ‘फर्जी’ है. बीजेपी ने कहा कि आतिशी ‘दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं.’ पार्टी के के राष्‍ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं, मैं आतिशी और AAP को बताना चाहता हूं कि यह सीएम का ऑफिस है, कोई शराब की दुकान नहीं… दिल्ली सीएम ईडी की कस्टडी में हैं और वह तब तक कोई आदेश नहीं पारित कर सकते जब तक अदालत उन्हें इसकी अनुमति न दे… अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में सीएम ऑफिस का इस्तेमाल किसने किया? किसने एक आधिकारिक लेटर ड्राफ्ट और जारी किया? यह आपराधिक साजिश का मामला है.’ बीजेपी ने दिल्‍ली के एलजी वीके सक्सेना से इसकी जांच कराने की मांग की.

केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी से पूछताछ

कोर्ट ने ईडी को केजरीवाल की कस्टडी देते हुए कहा था कि वह बाहरी लोगों से हफ्ते में दो से ज्‍यादा बार नहीं मिल सकते. ईडी के नियम कहते हैं कि स्टडी में किसी को स्‍टेशनरी का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाता. फिर बाकायदा टाइप किया हुआ ‘आदेश’ कैसे जारी हुआ? उस ‘आदेश’ ने ईडी अधिकारियों को भी चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी फिलहाल केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से पूछताछ कर रहा है. कुमार पर कथित शराब घोटाले में सबूत मिटाने का भी आरोप है.

ईडी उस संभावना की भी जांच करेगा कि कहीं यह आदेश केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता और उनके किसी वकील के जरिए तो बाहर नहीं आया. सुनीता और सीएम के वकील ने पिछले दिनों कस्टडी में केजरीवाल से मुलाकात की थी. सुनीता ने केजरीवाल से मुलाकात के बाद एक रिकॉर्डेड वीडियो में सीएम का संदेश पढ़कर सुनाया था.

Related Articles

Back to top button