Search
Close this search box.

धरती पकड़ के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड, कभी नहीं मिली जीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देश के अगले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब वोटिंग का इंतजार है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी वोटिंग होनी है. इन तमाम राज्यों में हजारों की संख्या में प्रत्याशी हैं, जो अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसी बीच हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिसने देश में सबसे ज्यादा बार चुनाव लड़े हैं और एक भी बार उसकी जीत नहीं हुई. इतना ही नहीं ये जनाब राष्ट्रपति चुनाव में भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

काफी मशहूर हैं धरती पकड़
दरअसल ये शख्स पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए थे, तब मुल्क के दो हिस्से नहीं हुए थे. जब बंटवारा हुआ तो ये भारत आ गए. वैसे तो इन जनाब का नाम काका जोगिंदर सिंह है, लेकिन ये धरती पकड़ के नाम से काफी मशहूर थे. देश के हर चुनाव में इन्हें एक बार जरूर याद किया जाता है. हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं.

कितनी बार लड़ चुके हैं चुनाव?
कोई भी आम इंसान ज्यादा से ज्यादा कितनी बार चुनाव लड़ सकता है, एक वक्त ऐसा आता है जब वो अपनी हार से तंग आकर चुनाव लड़ना ही बंद कर देता है और संन्यास लेने का फैसला करता है. लेकिन धरती पकड़ के साथ ऐसा नहीं है. इन्होंने देश के तमाम राज्यों में होने वाले चुनावों में हिस्सा लिया और हर बार हार का सामना किया. पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए. धरती पकड़ 282 से ज्यादा बार चुनाव लड़ चुके थे.

धरती पकड़ बिहार में रहते हैं और उन्हें हर बार आने वाले किसी चुनाव का इंतजार रहता था. चुनाव आते ही वो सबसे पहले जाकर अपना नामांकन दाखिल करते थे. उनका कहना था कि वो लोकतंत्र और आम आदमी की अहमियत बताने के लिए ऐसा करते हैं. भागलपुर में लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने नलकूप लगाए, यानी जमीन के अंदर से पानी निकाला. यही वजह है कि उन्हें धरती पकड़ नाम दिया गया, आगे चलकर रिकॉर्ड चुनाव लड़ने के बाद उनका ये नाम मशहूर हो गया.

admin
Author: admin

और पढ़ें