Udhayanidhi Remarks: ‘मोहब्बत की दुकान चलाने वाले, नफरत की पुड़िया बांट रहे’, उदयनिधि स्टालिन के बयान पर हमलावर बीजेपी
तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता उन पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी डीएमके नेता के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “हम पूछना चाहते हैं कि क्या ‘सनातन धर्म’ को गाली देना और हिंदू धर्म का गाली देना कांग्रेस पार्टी, ‘घमंडिया’ गठबंधन की नीति बनी हुई है क्या?” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी पंथ, संप्रदाय और मत, सनातन के अंश हैं.
‘इंडिया गठबंधन में सनातन धर्म को गाली देने का कॉम्पिटिशन’
केंद्रीय शिक्षामंत्री ने मीडिया से कहा, “मोहब्बत की दुकान चलाने वाले नफरत की पुड़िया बांट रहे हैं. इनके पास नफरत का गोदाम है. इंडिया अलायंस वाले यानी घमंडिया गठबंधन के नेताओं में सनातन धर्म को गाली देने का कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है. हाल ही में उनकी मीटिंग हुई है. उसमें उनका नेता तय नहीं हो पाया है, लेकिन नीति तय हो गई है. वह नीति सनातन धर्म को गाली देने की है.”
केसी वेणुगोपाल पर दी प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता ने कहा, “अभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व धर्म समभाव पर विश्वास करती है और अभिव्यक्ति की आजादी पर भरोसा करती है. क्या सनातन को गाली देना ही अभिव्यक्ति की आजादी है?” धर्मेंद्र प्रधान बोले, “कांग्रेस ने 2013 से पहले भगवा आतंकवाद का नारा दिया था. किसी ने कभी गुलाबी आतंकवाद या किसी अन्य रंग के आतंकवाद की बात नहीं कही थी. ये नफरत की दुकान चलाने वाले लोग हैं.”
राहुल गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अब राहुल गांधी चुप हैं. वह तो मंदिर जाने वाले हैं, जनेऊ पहनने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बहुत सी बात कहेंगे. राहुल गांधी क्यों सामने नहीं आ रहे हैं? उन्होंने पूछा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और शरद पवार चुप क्यों हैं?”
उदयनिधि के बयान पर क्या बोले वेणुगोपाल
इससे पहले उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि हमारा रुख स्पष्ट है. सर्वधर्म समभाव कांग्रेस की विचारधारा है, लेकिन आपको यह समझना होगा कि हर राजनीतिक दल को अपने विचार रखने की आजादी है. हम हर किसी की आस्था का सम्मान करते हैं.
सनातन धर्म पर क्या बोले थे उदयनिधि स्टालिन?
तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (2 सितम्बर) को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी. साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने का आह्वान भी किया था.