नोएडा में जल्द लागू हो सकता है लिफ्ट एक्ट, बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने सदन में उठाया मुद्दा
नोएडा में पिछले काफी दिनों से लिफ्ट की घटनाओं के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. शहर में आवासियों कॉलोनी, कॉमर्शियल, संस्थागत भवन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की संख्या अत्यधिक और लिफ्ट की खराबी से जुड़ी कई घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. अब नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने सदन में लिफ्ट का मुद्दा उठाया है और अब जल्द जिले में लिफ्ट एक्ट लागू हो सकता है.
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मैं आपके माध्यम से लोक महत्वपूर्ण सूचना सदन के संज्ञान में लाना चाहता है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में बहुमंजिला आवासीय भवनों, कॉमर्शियल, संस्थागत भवनों, शॉपिंग कॉप्लेक्स आदि की संख्या अत्यधिक है. बढ़ते बहुमंजिला आवासीय सोसाइटियों और कॉमर्शियल बहुमंजिला भवनों/कॉम्प्लेक्स के हिसाब से इनमें लिफ्ट और एस्केलेटर की आवश्यकता बढ़ी है. लिफ्ट उच्च गुणवत्ता के मानकों और तकनीकी विफलताओ को नजर अंदाज करने के कारण आये दिन कई दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें मृत्यु तक की घटनायें शामिल हैं. ऐसी घटनायें लोगों में डर एवं असुरक्षा का माहौल बना रही हैं.
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे उपकरणों की बढ़ती उपयोगिता व लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट और एस्केलेटर के रख-रखवाव और कामकाज को नियंत्रित करने के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर एक्ट लागू करने की नितान्त आवश्यकता है. केंद्र के लिफ्ट एक्ट कानून लागू करने के निर्देशों के बाद कई राज्यों ने इसको लागू भी किया है. 21 जनवरी, 2023 को लखनऊ में मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधयों की मंडल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष इस पर चर्चा कर पत्र दिया था.
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में लिफ्ट की तार टूटने से तीन अगस्त को 72 वर्षीय महिला की मौत हुई थी. इस मामले में गिरफ्तार अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष कर्नल रमेश गौतम को पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश किया और अदालत से उसे जमानत मिल गई.