मनोरंजन

Oppenheimer BO Collection: क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, मिशन इंपॉसिबल 7 को छोड़ दिया पीछे

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ का भारत में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन ये फिल्म ब्लॉकबस्टर की ओर इशारा कर रही है. जहां कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही थी वहीं अब ‘ओपेनहाइमर’ ने पहले ही दिन इस फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म का पहले ही दिन दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.

‘ओपेनहाइमर’ ओपनिंग डे कलेक्शन
सिलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउनी जूनियर की दमदार एक्टिंग दिखाती ‘ओपेनहाइमर’ ने पहले ही दिन दमदार कमाई कर ली है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 13.50 करोड़ रहा है. इस लिहाज से ये फिल्म इस साल की पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने इतनी दमदार ओपनिंग ली है. इससे पहले 12 जुलाई को रिलीज हुई ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 12.25 करोड़ रहा था. वहीं 19 मई को रिलीज हुई विन डीजल की ‘फास्ट एक्स’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

क्या है फिल्म की कहानी
‘ओपेनहाइमर’ एक बायोग्राफी ड्रामा है. जो परमाणु बम के जनक ‘जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर’ की जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म ओपेनहाइमर के पहले परमाणु परीक्षण ‘ट्रिनिटी’ को बताती है. जिसमें परीक्षण से पहले और उसके बाद घटनाओं का दिलचस्प वर्णन है.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला किया गया था. जो अमेरिका द्वारा किया गया था. इस हमले में कई लोगों को जान तो गंवानी ही पड़ी साथ ही जापान को इस हमले से उबरने में कई साल लग गए. इस फिल्म में इसका एक हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है कि कैसे एक इंसान की इच्छा मानव जीवन के विनाश का कारण बन सकती है.

Related Articles

Back to top button