देश

Maharashtra Politics: अजित पवार को लेकर अटकलों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, ‘तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा…’

महाराष्ट्र के जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार (1 मई) को बड़ा बयान दिया है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल के बयान पर उन्होंने कहा, “तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा. हम जनता के लिए काम कर रहे हैं जिसे राजनीति करनी है वो करे.” महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से एनसीपी नेता अजित पवार के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

इसी बीच महाराष्ट्र के एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दावा किया था कि पार्टी का प्रतिनिधित्व राज्य के अगले मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा. एनसीपी चीफ शरद पवार के हालिया बयान के बाद ये दावा महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच एक और दरार पैदा कर सकता है. पाटिल ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व एनसीपी तेजी से आगे बढ़ रही है और पार्टी महाराष्ट्र में प्रमुख ताकत बनने के लिए अन्य सभी दलों से आगे निकल जाएगी.

Related Articles

Back to top button