Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और FIR, बंदूक दिखाकर छीन लिया था कपड़ा और पहनकर हुआ था फरार
वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान का समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने गुरुद्वारा के ग्रंथी की शिकायत पर अमृतपाल के खिलाफ ये केस दर्ज किया. मामले को लेकर ग्रंथी की पत्नी का बयान भी दर्ज हुआ है. शिकायत में कहा गया है कि ग्रंथी के बेटे के कपड़े पहनकर अमृतपाल सिंह फ़रार हुआ है.
अमृतपाल सिंह पर बंदूक दिखाकर कपड़े लेने और डराने का आरोप लगा है. वारिस पंजाब दे के चीफ के खिलाफ अब तक 7 केस दर्ज हो चुके हैं. दरअसल, शनिवार (18 फरवरी) को अमृतपाल सिंह जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था. पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को बताया था कि वहां उसने (अमृतपाल) अपने कपड़े बदले, शर्ट और पैंट पहनी और दो बाइक पर तीन अन्य लोगों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने भागने में उसकी मदद करने वाले मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरभेज सिंह को गिरफ्तार किया है.
जालंधर पुलिस का एक्शन
इस मामले में जालंधर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस बाइक को बरामद कर लिया है जिस पर बैठकर अमृतपाल सिंह फरार हुआ था. इससे पहले बदले हुलिया के साथ एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो गुलाबी रंग की पगड़ी, सफेद रंग की जैकेट और काला चश्मा लगाकर बाइक पर पीछे बैठा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए वो बाइक भी बुधवार (22 मार्च) को बरामद कर ली.
अमृतपाल सिंह के घर पर पुलिस ने दी दबिश
भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में बुधवार को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के जल्लूखेड़ा गांव में पहुंची और उसके घर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने उसके घर में गहरी छानबीन की. वहीं, बठिंडा जिले में भी पुलिस ने अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर कार्रवाई की है. एडीजीपी सुरिंदर पाल सिंह परमार ने बताया कि बठिंडा रेंज से 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हम अलर्ट पर है और स्थिति शांतिपूर्व है, लोगों में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है.