Amrit pal Singh LIVE Updates: पंजाब पुलिस को मिली अमृतपाल सिंह की लोकेशन, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने इसे ‘चोर सिपाही’ का खेल बताया
जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने इसे ‘चोर सिपाही’ का खेल करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कई बार वे भागने में सफल होते हैं, लेकिन हम उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे.’’ चहल ने दावा किया कि शनिवार को पुलिस से कोई ‘चूक’ नहीं हुई.
अमृतपाल अब भी फरार- पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल
पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल अब भी फरार है. उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है.’उन्होंने बताया कि पुलिस ने पारदर्शी तरीके से कार्य किया और अमृतपाल सिंह मेहतपुर में उसके लिए लगाए गए ‘नाका’ से फरार हो गया.
अमृतपाल के 112 समर्थकों अब तक गिरफ्तार
राज्य पुलिस अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया. पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोके जाने के बाद वह वहां से भाग निकला था.
SSP ने बताया- अमृतपाल सिंह की तलाश जारी
जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि सिंह की तलाश अब भी जारी है.