Search
Close this search box.

Parliament Budget Session Live: भारी हंगामे के बीच 2 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, कांग्रेस बोली – ‘खुद सदन नहीं चलाना चाहती है सरकार’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

‘देश से माफी मांगे राहुल गांधी’, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की मांग
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, देश में किस तरह की तानाशाही चल रही है और पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी के साथ कैसा व्यवहार होता है ये सबको पता है.राहुल गांधी और उनकी ड्रामा कंपनी को लगता है कि वो देश में शासन करने के लिए पैदा हुए हैं ये उनकी तानाशाही दिखाती है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सदन में उनका माइक बंद कर दिया गया था और उन्होंने बाहर के देशों को भारत के मामले में दखल देने के लिए कहा इसलिए हम चाहते हैं कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे.

कांग्रेस का संसद में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी
सदन के स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

भारी हंगामे के बीच 2 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, कांग्रेस बोली – ‘खुद सदन नहीं चलाना चाहती है सरकार’
भारी हंगामे के बीच दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा, सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती है, इसलिए वह ऐसा कर रही है.

अडानी और जांच एजेंसियों को लेकर बीआरएस ने संसद में किया प्रदर्शन
अपनी तय रणनीति के मुताबिक आज विपक्षी पार्टियां सरकार को अडानी और जांच एजेंसियों के मुद्दे पर घेरेंगी. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी और बीआरएस ने प्रदर्शन किया.

admin
Author: admin

और पढ़ें