Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के 2 अंगरक्षकों के हथियार लाइसेंस रद्द, 6 यूट्यूब चैनलों को भी किया गया बंद
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर अब लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के ऐसे नौ साथियों की पहचान की थी जो 24 घंटे हथियारों से लैंस रहते है. जिसको लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी थी. जांच के दौरान पाया गया था कि दो हथियारों के लाइसेंस जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और रामबन से जारी हुए थे. जिसको लेकर पंजाब पुलिस ने वहां के प्रशासन को भी नोटिस भिजवाया था.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और रामबन से जारी हुए हथियारों को लेकर अब कार्रवाई की गई है. जिसमें अमृतपाल सिंह के दो अंगरक्षकों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी किए गए है. अमृतपाल के जिन दो अंगरक्षकों के लाइसेंस रद्द किए गए है. उनमें 19 सिख रेजीमेंट के रिटायर्ड सिपाही वीरेंद्र सिह और 23 आर्म्ड पंजाब के रिटायर्ड सिपाही तलविंदर सिंह शामिल है. वही वीरेंद्र सिह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यूट्यूब चैनलों पर भी हुई कार्रवाई
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, करीब 6 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई है. खालिस्तानी समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने के आरोप में 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है. सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों में 6 से 8 ऐसे यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है जो विदेशों से चल रहे थे और खालिस्तानी समर्थक भावनाओं को बढ़ावा दे रहे थे.
अजनाला घटना के बाद हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि बीती 23 फरवरी को वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने का घेराव किया था. साथी लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा करने के लिए पुलिस पर दवाब बनाया गया. अजनाला थाने पर हुए हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. उसी घटना को ध्यान में रखते हुए पहले अमृपाल के अंगरक्षकों को चिन्ह्रित कर उसनर कार्रवाई की जा रही है. वही सरकार के अनुरोध पर खालिस्तानी समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले यूट्यूब चैनलों पर भी कार्रवाई की जा रही है.