देश

IOA के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान, WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दी लिखित शिकायत

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब प्रदर्शनकारी पहलावानों ने उनके खिलाफ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का रुख किया है. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पूनिया ने IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत भेजी है.

शिकायत में पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं. इसी के साथ WFI अध्यक्ष के इस्तीफे और यौन शोषण के आरोपों पर जांच कमेटी गठित करने की मांग की गई है. इसी के साथ शिकायत में कहा गया है कि बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है.

‘स्पॉन्सरशिप के पैसे नहीं देते’

जानकारी के मुताबिक, शिकायत में कहा गया है कि पहलवानों को स्पॉन्सरशिप के पैसे भी नहीं दिए जाते और कोच मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं. पहलवानों ने पीटी ऊषा से मांग की है कि बृजभूषण सिंह का इस्तीफा लिया जाए और मामले की जांच के लिए जल्द से जल्द कमेटी का गठन हो.

Related Articles

Back to top button