Amit Shah in J-K: अमित शाह का ‘मिशन कश्मीर’, घाटी में आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए बनाया ये मास्टरप्लान
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन प्लान को लेकर सुरक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. अमित शाह ने राजौरी हमले को लेकर शोक जताया. उन्होंने कहा, खराब मौसम के कारण इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुंच नहीं पाया. मैंने उनके साथ फोन पर बात की है. राजौरी जिले के धंगरी गांव में एक जनवरी को आतंकवादी हमले में 7 नागरिक मारे गए थे. गृह मंत्री गाड़ी से राजभवन गए, जहां उन्होंने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला, आईबी के प्रमुख और रॉ के प्रमुख के अलावा सीआरपीएफ, बीएसएफ और यूटी पुलिस के महानिदेशक शामिल रहे.
अमित शाह ने कहा कि शोकाकुल परिवारों ने हौसला दिखाते हुए डटकर लड़ने का जज्बा दिखाया है. इतने बड़े हादसे के बाद भी यह बहुत बड़ी बात है. गृहमंत्री ने कहा, सिक्योरिटी एजेंसी के साथ सभी पहुलओं पर बैठक की है. आने वाले दिनों में सुरक्षित ग्रिड बनाने की बात है. बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी सभी एजेंसियां मुस्तैद हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा हुआ है. शनिवार से NIA और पुलिस दोनों इस घटना की जांच करेंगे. पिछले डेढ़ साल में जितनी भी आतंकी घटनाएं हुई हैं, सबकी जांच होगी. सूचना देने वाली एजेंसियां खुद को मजबूत करेंगी. हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति से आगे बढ़ रहे हैं. शाह ने कहा कि राजौरी में जिन्होंने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है, उनको सजा जरूर मिलेगी.
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बद से आतंकी घटनाओं में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि एक घटना के आधार पर घाटी की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते. हम सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि राजौरी आतंकवादी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है.
गृह मंत्री गाड़ी से राजभवन गए, जहां उन्होंने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला, आईबी के प्रमुख और रॉ के प्रमुख के अलावा सीआरपीएफ, बीएसएफ और यूटी पुलिस के महानिदेशक शामिल रहे.