Kanjhawala Case: कंझावला केस के 6 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट ने पुलिस से पूछे सख्त सवाल
दिल्ली के कंझावला केस के आरोपियों को सोमवार (9 जनवरी) को रोहिणी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) ने सभी छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले मामले के एक अन्य आरोपी अंकुश खन्ना को शनिवार को जमानत दे दी थी.
पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. बाद में, आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट में आरोपी आशुतोष के वकील ने जमानत याचिका लगाई और कहा कि मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैंने पुलिस को बिना बताये कार पार्क कर दी थी. पुलिस ने कहा कि इसके रोल कि जांच जारी है. पुलिस ने जमानत का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि जरूरत हुई तो अगले कुछ दिनों में फिर हिरास्त में ले सकते हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कहा कि गूगल टाइम लाइन से भी जांच कर रहे हैं. 6 नए सीसीटीवी फुटेज बरामद किये हैं. सीसीटीवी में आया कि एक्सीडेंट होने के बाद थोड़ी दूर पर गाड़ी रुकती है और उससे 2 लोग उतरते हैं और गाड़ी के नीचे देखते हैं, फिर गाड़ी भगा देते हैं. पेट्रोल पंप की फुटेज में गाड़ी से खींचते हुए नजर आए हैं.