Search
Close this search box.

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में गार्ड ने की कई राउंड फायरिंग, छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच फिर संघर्ष देखने को मिला है. यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की है. मारपीट में कई छात्रों को चोट आई है. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि हंगामा लगातार जारी है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

बीते दिन भी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों की फीस बढ़ोतरी को लेकर पुलिस से तीखी झड़प हो गई थी. इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी मच गई थी. दरअसल, उस समय आंदोलन कर रहे कुछ छात्रों ने भू समाधी लेने का ऐलान किया था. उसके बाद भू समाधि लेने की कोशिश करते छात्रों को पुलिस ने जबरन हटाना शुरू कर दिया था. देखते ही देखते छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई और धक्का-मुक्की भी की गई थी. छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अनशन स्थल के पास कब्र खोदी और भू समाधि लेने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मी एक-एक छात्र को घसीट कर वहां से हटाने लगे. देखते ही देखते वहां माहौल बिगड़ गया. छात्रों और पुलिस के बीच देर तक झड़प हुई थी. छात्रों और पुलिस के बीच देर तक धक्का-मुक्की भी हुई थी.

इससे पहले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हालैंड हाल हॉस्टल के छात्रों ने जमकर बवाल किया था. यहां मामूली कहासुनी पर छात्रों ने एक कैफे संचालकर से मारपीट की. यूनिवर्सिटी के आनन्द भवन के सामने स्थित सुट्टा बार कैफे के संचालक के साथ दर्जनों छात्रों ने जमकर मारपीट की. इस मारपीट में कैफे संचालक के चचेरे भाई को गंभीर चोटें आई. इस बता दें इस मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पीड़ित के नाक के पास गंभीर चोटें आई है. इस मामले में पीड़ित कैफे संचालक रजत दुबे की शिकायत पर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

इस मारपीट के आरोपी रूद्र प्रताप सिंह राठौर समेत 28 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 427, 308, 386 और 392 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. बता दें यह पूरा विवाद सिगरेट पीने को लेकर हुआ. सुट्टा बार कैफे के सामने सिगरेट पीने से मना करने पर मारपीट की गई. पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों की तलाश कर रही है.

admin
Author: admin

और पढ़ें