Search
Close this search box.

Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला उपचुनाव में सपा की हार के बाद मायावती की पहली प्रतिक्रिया, आजमगढ़ का नाम लेकर पूछा ये तीखा सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) स्थित गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव (Gola Gokarnath By-Election) में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस उपचुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अमन गिरी (Aman Giri) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को करीब 34 हजार वोटों से हराया है. अब सपा की हार के बाद बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती ने Mayawati ट्वीट कर निशाना साधा है.

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव बीजेपी की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में हैं. बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?”

बसपा प्रमुख ने अगले ट्वीट में लिखा, “अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है. देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें बीजेपी को हराकर फिर जीत पाएगी या फिर वह बीजेपी को हराने में सक्षम नहीं है, यह फिर साबित होगा.”

अखिलेश यादव का आरोप
वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने इस हार पर कहा, “गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया. प्रशासन तंत्र ने बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम किया.”

उन्होंने कहा, “मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से बीजेपी काम ही नहीं करने देती है. मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेन्ट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों और बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि बीजेपी बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी.”

admin
Author: admin

और पढ़ें