Search
Close this search box.

Satyendra Jain पर ठग सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा खुलासा, AAP नेता पर लगाए ये गंभीर आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए थे.

LG ने सुकेश की चिट्ठी को लेकर दिए जांच के आदेश

तिहाड़ की जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने 18 अक्टूबर को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को चिट्ठी लिखी थी और इस गोपनीय चिट्ठी के जरिए बड़ा खुलासा किया है. इस चिट्ठी को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं.

AAP में बड़ा पद देने के लिए मांगे थे 50 करोड़ रुपये

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दावा किया है कि गिरफ्तारी से पहले उसे साउथ इंडिया में आम आदमी पार्टी (AAP) में बड़ा पद देने के लिए 50 करोड़ रुपये मांगे गए थे. सुकेश ने दावा किया है कि आप के मंत्री और घोटाले के आरोप में तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन उससे मिलने जेल भी गए थे.

admin
Author: admin

और पढ़ें