देश

‘हमारी तरफ नजर उठाकर देखा तो मिलेगा मुहतोड़ जवाब…,’ करगिल में जवानों संग दिवाली मनाते पीएम मोदी की हुंकार, चीन-पाक को चेतावनी

दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल (Kargil) पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मैं देश और दुनिया को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. सीमा पर दिवाली मनाना सौभाग्य की बात है. भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है. सेना के जवान ही मेरा परिवार है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने करगिल युद्ध का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां करगिल ने विजय ध्वज ना फहराया हो. इससे बेहतर दिवाली कहां नसीब होगी. दिवाली का अर्थ है आतंक के अंत के उत्सव. यही करगिल ने भी किया था. करगिल में भारतीय सेना ने आतंक के फन को कुचला था, ऐसी दिवाली मनी थी कि लोग आज भी याद करते हैं.”

‘मैं उस युद्ध को करीब से देखा था’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “मैंने उस युद्ध को करीब से देखा था. अधिकारियों ने मुझे मेरी 23 साल पुरानी तस्वीर दिखाई. मैं आप सबका आभारी हूं, मुझे आपने मेरे वो पल याद दिलाए. मेरे कर्तव्य पथ मुझे रणभूमि पर ले आए थे. देश ने जो राहत सामग्री भेजी थी हम उसे लेकर यहां पहुंचे थे. उस समय की बहुत यादें हैं तो मैं कभी भूल नहीं सकता.”

Related Articles

Back to top button