अरुणाचल हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, पायलट ने पहले ही ATC को कर दिया था Mayday Call
अरुणाचल प्रदेश में बीते दिन (21 अक्टूबर) चीन से सटी LAC पर भारतीय सेना का अटैक हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ क्रैश हो गया था. पायलट ने दुर्घटना से पहले ही एटीसी (ATC) को हेलिकॉप्टर में खराबी की सूचना दे दी थी. सेना के मुताबिक, दुर्घटना की जांच के लिए गठित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का मुख्य फोकस इसी तकनीकी खराबी पर होगा. दुर्घटना के दौरान हेलिकॉप्टर में सवार चार सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त मौसम बिल्कुल साफ था. पायलट को 600 घंटे इस हेलिकॉप्टर को उड़ाने का अनुभव था. पायलट की कुल 1800 घंटों की सर्विस थी. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर, एएलएच-डब्लूएसआई ‘रूद्र’ साल 2015 में सेना की एविएशन कोर में शामिल हुआ था.
भारतीय सेना के मुताबिक, आर्मी एविएशन कोर का एक ALH-WSI हेलिकॉप्टर सुबह 10.43 बजे अरुणाचल प्रदेश के मिगिंग में क्रैश हो गया. मिगिंग अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले का बेहद ही दूर-दराज का इलाका है, जो तूतिंग के दक्षिण में मौजूद है. इस हेलिकॉप्टर ने असम के लेकाबली मिलिट्री स्टेशन से एक रूटीन-सोर्टी के लिए उड़ान भरी थी.