Search
Close this search box.

Kashmir Target Killing: ‘वारदात के वक्त मौजूद था गार्ड, KFF ने ली जिम्मेदारी’, शोपियां के कश्मीरी पंडित हत्याकांड में पुलिस का खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जम्मू-कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित की हत्या (Murder of Kashmiri Pandit) के बाद वहां के डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujit Kumar) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, ‘पूरन कृष्ण जी की हत्या कर दी गई है. हम इस (मामले) पर काम कर रहे हैं. कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने इसकी जिम्मेदारी ली है. जिस समय कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या हुई घटनास्थल पर गार्ड मौजूद था. हम अभी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहेंगे.

डीआईजी ने आगे बताया, ‘हम अभी और भी कई एंगल से मामले की जांच कर हत्या की वजह का पता लगा रहे हैं. हमलावर अपनी स्कूटी पर बाहर गया था और उसी पर लौट आया था. वो अकेला नहीं था, वे 2 लोग थे. अगर घटना यहां तैनात किए गए गार्ड की मौजूदगी में हुई तो न केवल वह बल्कि क्षेत्र के सभी संबंधित अधिकारी भी कार्रवाई करेंगे.’ वहीं इस मामले में चश्मदीदों का कहना है कि शुरुआती जांच में सिर्फ एक ही शख्स ने उसे निशाना बनाया था.

घाटी में फिर हुई कश्मीरी पंडित की हत्या

इसके पहले शनिवार (15 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को आतंकियों के निशाने पर आना पड़ा. शोपियां इलाके में एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने हत्या कर दी. ये मामला शोपियां के चौदरीगुंड गांव का है, जहां कश्मीर फ्रीडम फाइटर गुट के आतंकियों ने पूरन कृष्ण नाम के एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद पूरन कृष्ण को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

admin
Author: admin

और पढ़ें