देश

गणपति स्थापना करने पर रूबी खान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘मैं डरने वाली नहीं’

अलीगढ़ में बीजेपी (BJP) नेता रूबी आसिफ खान गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के मौके पर अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं. घर में गणपति की स्थापना को लेकर मौलानाओं ने अपना विरोध जताया है. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए रूबी ने कहा कि मौलानाओं ने पहले भी उनके विरोध में पोस्टर (Poster) लगवाए हैं और अब भी वो विरोध कर रहे हैं लेकिन वो उनसे डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भगवान-ईश्वर एक है. रूबी आसिफ खान अलीगढ़ (Aligarh) बीजेपी महिला मोर्चा जयगंज की मंडल उपाध्यक्ष हैं.

रूबी खान को जान से मारने की धमकी

रूबी खान शाहजमाल के माबूद नगर में रहती हैं. उन्होंने बताया कि ‘मैंने 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की अपने घर में 7 दिनों के लिए स्थापना की थी. मैं पूरे विधि विधान से 7 दिन बाद गणेश जी को विसर्जन के लिए लेकर जाऊंगी. मैंने पहले भी अपने घर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की थी जब अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नींव रखी थी, उस वक्त भी कट्टरपंथी लोगों ने विरोध करते हुए इस्लाम से खारिज करने के फतवे जारी किए और मेरे पोस्टर लगवा दिए थे. अभी भी इन कट्टरपंथी लोगों ने पहले जैसा दौर अपना लिया और अभी मुझे धमकियां जान से मारने की मिल रही हैं कि इस्लाम से खारिज कर दो लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं ना ही मैं डरूंगी.”

कट्टरपंथियों का रूबी का जवाब

रूबी खान ने कहा कि “मैं पूरे विधि विधान से भगवान गणेश जी का विसर्जन करूंगी. मेरा पूरा परिवार और मेरे पति साथ हैं. आसपास के लोग भी मेरे साथ हैं लेकिन आगे जाकर सभी कट्टरपंथी मुसलमान रहते हैं जो मेरे विरोध में खड़े हुए हैं लेकिन मैं उनके विरोध से नहीं डरूंगी”

गणपति स्थापना पर क्या बोले रूबी की पति
रूबी के पति आसिफ खान ने बताया कि “मेरी पत्नी ने पूरे विधि विधान के साथ 7 दिन के लिए घर में गणेश जी की स्थापना की है और 7 दिन बाद पूरे विधि विधान से धूमधाम के साथ विसर्जन करने जाएंगी. उनको मौलाना से बराबर धमकियां मिल रही हैं, फतवे जारी कर रहे हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. जो हमने काम किया है वो ऊपर वाले के लिए किया है. हमारा मानना है कि भगवान अल्लाह एक है.

आसिफ बोले- हिन्दुस्तानी बनकर रहेंगे

आसिफ ने कहा कि पहले भी जब पीएम मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी तो मेरी पत्नी ने 5100 रुपये की मिठाई बांटी थी और घर में श्रीराम की स्थापना की थी. तब भी मुस्लिम कट्टरपंथियों ने शहर में उनके खिलाफ पोस्टर लगवाए थे कि रूबी खान हिन्दू बन गई है इसे जिंदा जला दो. इसके परिवार को इस्लाम से खारिज कर दो. उन्होंने कहा कि हम इन धमकियों से बिल्कुल नहीं डरेंगे. हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी बनकर रहेंगे.

Related Articles

Back to top button