सिसोदिया के महाराणा प्रताप का नाम लेने से राजपूत युवाओं में गुस्सा, बोले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा
Kapil Mishra on Arvind Kejriwal and Manish Sisodia: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि औरंगजेब की इबादत करने वालों को आज महाराणा प्रताप याद आ रहे।
Kapil Mishra on Arvind Kejriwal and Manish Sisodia: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे महाराणा प्रताप का नाम लेने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में मिश्रा ने दावा किया कि सिसोदिया और केजरीवाल ने अपने संकट के समय में महाराणा प्रताप का नाम लेकर राजपूत युवाओं को नाराज कर दिया, जबकि वे अन्य समय में मुगल सम्राट औरंगजेब के मूल्यों की वकालत करते थे।
भाजपा नेता ने कहा, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने पूरी जिंदगी औरंगजेब की इबादत की है। औरंगजेब को मानने वालों के तलवे चाटे हैं। तुष्टीकरण की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि आज जीवन में पहली बार मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल महाराणा प्रताप का नाम ले रहे हैं। क्योंकि चोरी और रिश्वतखोरी पकड़ी गई है। तब महाराणा प्रताप जी याद आ रहे हैं।