Search
Close this search box.

कर्नाटक: शिवमोगा तनाव पर BJP नेता के बिगड़े बोल- ‘ये मुसलमानों के बाप की जगह नहीं, शांति से रहना है तो रहें’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी नेता और कर्नाटक शिवमोगा से विधायक ईश्वरप्पा का विवादित बयान सामने आया है. बीजेपी ने ये बयान सावरकर-टीपू पोस्टर विवाद को लेकर दिया है. बता दें कि शिवमोगा में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर सावरकर और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के पोस्टर विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई.

‘देश किसी धर्म की जागीर नहीं’

पोस्टर विवाद पर शिवमोगा से BJP विधायक ईश्वरप्पा ने कहा, ‘जहां चाहेंगे वहां पोस्टर लगाएंगे. ये मुसलमानों के बाप की जगह नहीं है. देश किसी धर्म की जागीर नहीं है. अगर शांति से रहना है तो रहे, देश विरोधी पाकिस्तान चले जाएं.’

admin
Author: admin

और पढ़ें