माले जा रहे निजी एयरलाइंस के एक विमान को धुएं संबंधी चेतावनी (स्मोक वार्निंग) के कारण शुक्रवार को कोयंबटूर हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. बेंगलुरु से माले जा रहे इस विमान में 92 यात्री सवार थे. विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और ‘एप्रन’ (पार्किंग) में खड़ा है. सूत्रों ने बताया कि पायलट के अनुसार विमान का संचालन सामान्य है.








