Search
Close this search box.

Bihar Politics: जंगल राज, पीएम चेहरा से लेकर ED-CBI की रेड तक… विपक्ष के आरोपों के बीच जानें क्या बोले CM नीतीश कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं द्वारा खुद पर लगाए जा आरोपों के साथ-साथ कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार पर भी टिप्पणी की. सीएम ने कहा है कि जो लोग मेरे बारे में कुछ कह रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी में कुछ लाभ मिल सकता है. सीएम ने कहा कि जो लोग मुझ पर कुछ आरोप लगाएंगे और बकवास करेंगे, उन्हें उनकी पार्टी में कुछ लाभ मिलेगा. जिन लोगों को उनकी पार्टी ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, अगर वे मेरे खिलाफ बोल रहे हैं तो अच्छा है कि वे बोलते हैं ताकि उन्हें कुछ मिल जाए. वही मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द गठन हो जाएगा और 15 अगस्त के बाद निश्चित तौर पर हो जाएगा.

सीएम नीतीश ने कहा कि कोई आरोप लगाएगा कुछ अंटशंट बोलेगा तो उसको पार्टी में कुछ फायदा होगा न. आप देख रहे हैं कि पार्टी वालों ने जिनको इग्नोर कर दिया था. उनको पार्टी में कुछ मिल जाएगा तो अच्छी बात है. समाज में प्रेम और भाईचारे का भाव रहे लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि कहीं न कहीं कुछ न कुछ होता रहे. कुछ लोग चाहते थे कि कहीं न कहीं कुछ होता रहे तो उसका फायदा मिल सके.

ED-CBI और नौकरियों के वादे पर बोले नीतीश कुमार
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नौकरियों वाले वादे पर नीतीश कुमार ने कहा कि वो ठीक बोल रहे हैं, अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. पीएम पद को लेकर नीतीश ने कहा- वो सब मेरे मन में कोई बात नहीं है. हमारा काम है सबका काम करना हम कोशिश करेंगे कि विरक्ष वाले सभी दल एक साथ मिलकर चलें. हम तो चाहेंगे सबको एकजुट हों. ईडी और सीबीआई पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो सब फालतू की बात है.

केंद्र और राज्य सरकार के रिश्ते पर नीतीश कुमार ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलता है. केंद्र को क्या करना है अलग अलग राज्यों का क्या अधिकार है, ये सब निर्धारित है.

admin
Author: admin

और पढ़ें