Search
Close this search box.

Firozabad: खाने की थाली दिखाकर फूट-फूटकर रोया सिपाही, शिकायत के बाद हुई ये कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी (UP) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही मेस में खराब गुणवत्ता का खाना दिए जाने की शिकायत करते हुए थाली लेकर धरने पर बैठ गया तो इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Sipahi Viral Video) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर दिख रहे वीडियो में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, मेस से खाने की थाली लेकर धरना देते नजर आ रहा है.

खाने की गुणवत्ता पर सवाल

सिपाही मनोज कुमार ने भावुक होते हुए पुलिस आरक्षियों को पौष्टिक आहार मुहैया कराने के लिये 1,875 रूपये अलग से देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए वादे का भी जिक्र किया है. आपको बता दें कि बीती शाम को फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के बाहर एक सिपाही हाथों में खाने की थाली लेकर पहुंचा. उसने भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘यह खाना जानवर भी नहीं खा सकते हैं. ऐसी रोटी हमें दी जा रही है. जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो 12-12 घंटे की ड्यूटी कैसे करेंगे.’ इस बीच किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सिपाही ने कहा कि वह घर से दूर रहता है उसे भूख लगी है, लेकिन वो ये रोटी खाए भी तो कैसे. सिपाही ने बताया कि डीजीपी को फोन कर इस मामले की शिकायत करने का प्रयास किया तो पीएसओ ने कहा फोट काट दो नहीं तो बर्खास्त कर घर भेज दिया जाएगा.

मामले की जांच जारी

एसएसपी ने बताया कि आरक्षी मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन किया है जिसे हमने बड़ी गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी (सिटी) अभिषेक श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में इस आरक्षी के खिलाफ शिकायत के 15 मामले पहले से दर्ज हैं जिनमें अनुशासनहीनता, ड्यूटी पर गैरहाजिर रहना व अन्य कई मामले शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि क्षेत्राधिकारी (पुलिस लाइंस) हीरा लाल कनौजिया को इन मामलों की जांच के लिये कहा गया है.

admin
Author: admin

और पढ़ें