देश
Medical Student: यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को सरकार ने दी बड़ी राहत, इस एग्जाम में बैठने की दी इजाजत
केंद्र सरकार ने रूस और यूक्रेन की जंग के दौरान स्वदेश लौटे 20 हजार मेडिकल छात्रों के भविष्य को लेकर आज बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को फ़ोरेन मेडिकल ग्रेजुएशन इग्ज़ाम में बैठने की इजाज़त दे दी है. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 20,000 भारतीय छात्र यूक्रेन से लौटे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नियमों का हवाला देते हुए जान बचाने के लिए करिअर दांव पर लगाकर लौटे छात्रों को राहत देने से इनकार कर दिया था.