Search
Close this search box.

Cryptocurrency: शेयर बाजार के बाद क्रिप्टो मार्केट में भी जबरदस्त उछाल, बिटकॉइन में आई जोरदार तेजी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिट्कॉइन (Bitcoin) में लगातार गिरावट पर ब्रेक लग गया है. इंटरनेशनल मार्केट के मू़ड में सुधार और निवेशकों की खऱीदारी के चलते बिट्कॉइन एक महीने के अपने उच्चतम स्तर 22,000 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 8 जून, 2022 के बाद ये पहला मौका है जब बिट्कॉइन इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल बिट्कॉइन 8 फीसदी की उछाल के साथ 22,418 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि Ethereum 11 फीसदी की उछाल के साथ पांच हफ्ते के हाई 1,487 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में दूसरे क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी देखी जा रही है. Avalanche और Polygon डबल डिजिट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. जून में बड़ी गिरावट के बाद जुलाई महीना क्रिप्टो निवेशकों के लिए राहत लेकर आया है. सभी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी के चलते क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम बीते 24 घंटे में शानदार करीब 12 फीसदी की तेजी के साथ 75 अरब डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी है. एशियाई, से लेकर यूरोपीय शेयर बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं जिसके चलते क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी तेजी देखी जा रही है.

जुलाई महीने में Ether 45 फीसदी की तेजी आई है तो Polygon अपने लेवल से दोगुना हो चुका है. बहरहाल दुनियाभर के शेयर बाजार हो या फिर क्रिप्टो मार्केट सभी की नजर अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़े के 41 साल के उच्चतम पर स्तर पर आने के बाद फेडरल रिजर्व पर है. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व एक पीसदी तक ब्याज दरें महंगा कर सकता है. इसी आशंका के चलते निवेशक शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी की बिकवाली कर रहे हैं.

admin
Author: admin

और पढ़ें