देश
शिंजो आबे पर हमला निश्चित तौर पर… जापान के पूर्व PM पर हमले के बाद चीन का आया ये पहला रिएक्शन
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर उस वक्त पास से दो गोली मारी गई जिस वक्त वह बीच सड़क पर खड़े होकर नारा शहर में भाषण दे रहे थे. इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. फायर ऑफिसर ने बताया कि एयरलिफ्ट कराते वक्त उनकी सांसें नहीं चल रही थी.
इधर, शिंजो आबे पर हमले के बाद जहां जापान के पीएम ने इसे बर्बर और दुर्भावनापूर्ण हमला बताया तो वहीं इस मामले पर दुनियभर से प्रतिक्रियाएं आई हैं. इस बीच चीन ने कहा कि इस घटना से राइट विंग उकसावेपूर्ण कार्रवाई करेंगे.