Udaipur Murder Case: ISIS का वीडियो देखकर आरोपियों ने की कन्हैया लाल की हत्या! पाकिस्तान की भी खुली पोल
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की जांच में NIA जुटी है. रियाज और मोहम्मद गौस इस मामले में आरोपी हैं. इस पूरे मामले में पाकिस्तान की भी पोल खुलती हुई नजर आ रही है. दरअसल, ये दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों के संपर्क में थे. यही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी कन्हैया लाल की हत्या को अंजाम देने के लिए ISIS के वीडियोज देखे थे.
क्या कहते हैं NIA के सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, NIA दोनों आरोपियों को जल्द ही दिल्ली लाएगी. जांच एजेंसी को शक है कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन ISIS के वीडियोज देखे थे. आरोपी हत्या से पहले और हत्या के बाद पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों के संपर्क में थे.
NIA आरोपियों के पास से मिले मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. NIA की टीम दोनों आरोपियों के सोशल मीडिया पोस्ट और चैटिंग के डिटेल हासिल करने के लिए साइबर और फॉरेंसिक टीम से मदद ले रही है.
आरोपी रियाज और मोहम्मद गौस के संबंध पाकिस्तान बेस्ड इस्लामिक संस्था दावते ए इस्लाम से हैं. सूत्रों के मुताबिक, NIA इन दोनों आरोपियों और दावते इस्लामी से जुड़े दूसरे लोगों के लिंक को खंगालने में जुटी है.