महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शरद पवार और संजय राउत की बड़ी मुलाकात, सीएम उद्धव ने 12 बजे बुलाई बैठक
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच वाईबी चव्हाण सेंटर में बड़ी मुलाकात हो रही है. इस बैठक के दौरान सरकार के अस्तित्व पर जो संकट आ खड़ा हुआ है, उस पर चर्चा होगी. इधर, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 12 बजे बैठक बुलाई है. इससे पहले संजय राउत ने केन्द्रीय मंत्री पर शरद पवार को धमकाने का आरोप लगाया था. उन्हें महाराष्ट्र में सियासी संकट के पीछे बीजेपी का हाथ करार दिया था.
