Search
Close this search box.

पूर्व पति से मुकदमा हारीं दिग्गज एक्ट्रेस, ज्यूरी मेंबर बोले- वो कोर्ट में नाटक करती थीं, घड़ियाली आंसू बहाती थीं और…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हॉलीवुड के पूर्व कपल एम्बर हर्ड-जॉनी डेप मानहानि मुकदमे में जूरी ने जॉनी के पक्ष में फैसला सुनाया था। एम्बर की तुलना में जॉनी को बहुत बड़ा मुआवजा देने की बात भी कही गई थी। दोनों को ही मानहानि के दोषी मानते हुए एक जूरी सदस्य ने अब अपने फैसले के पीछे के कारणों को बताया है।

एंबर की हरकतें थी अजीब: जूरी के एक सदस्य ने बताया कि एम्बर जूरी को अनकम्फरटेबल कर देती थी, उनका व्यवहार मिनटों में बदल जाता था। उन्होंने बताया कि जूरी को एंबर की तुलना में जॉनी डेप अधिक ‘वास्तविक’ और ‘विश्वसनीय’ लगे।

admin
Author: admin

और पढ़ें