देश

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ED की पूछाताछ जारी, दफ्तर के बाहर लगा जमावड़ा

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है. लंच के बाद राहुल गांधी दोबारा ईडी के दफ्तर पहुंचे. इससे पहले सोमवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई. वह रात 11.10 बजे ईडी दफ्तर से घर के लिए निकले. मंगलवार को ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों की भारी भीड़ दिखाई दी. सोमवार को राहुल गांधी से पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल किए. इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे. यहां से एक बार फिर वे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई.

राहुल गांधी ने सरकार पर  साधा निशाना 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, जैसे आठ साल पहले युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियों का झांसा दिया गया था, वैसे ही अब दस लाख सरकारी नौकरियों की बारी है. ये जुमलों की नहीं, महा जुमलों की सरकार है.

कांग्रेसी नेता वसंत कुंज पुलिस स्टेशन लाए गए 

राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के मामले में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के नेताओं को वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में रखा गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघु शर्मा और अन्य नेताओं को आज सुबह ही हिरासत में लेकर यहां लाया गया.

Related Articles

Back to top button