Search
Close this search box.

IPL Media Rights:सच साबित हुआ जय शाह का दावा, नीलामी के पहले दिन बोली 100 करोड़ के पार, NFL को पीछे छोड़ेगी आईपीएल?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टीवी और डिजिटल अधिकारों की नीलामी के पहले दिन काफी बड़ी बोली देखने को मिली, जो प्रत्येक मैच के लिए 100 करोड़ रूपये से अधिक थी। बोली प्रक्रिया सोमवार को जारी रहेगी। पहले दिन टीवी राइट्स की बोली 57 करोड़ रुपये प्रति मैच और डिजिटल राइट्स 48 करोड़ रुपये प्रति मैच तक पहुंच गई। कुल मिलाकर आईपीएल 2023-2027 की अवधि तक प्रति मैच मीडिया राइट्स की वैल्यू 105 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। पहले दिन कुल 43,050 की बोली लग चुकी है।, जो बीसीसीआई की बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपये से 10,160 करोड़ रुपये ज्यादा है।

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि प्रति मैच मीडिया राइट्स के मामले में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को पीछे छोड़कर दुनिया की नंबर 2 स्पोर्ट्स लीग बन जाएगी। उन्होंने कहा था, “वर्तमान में राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (NFL) के एक मैच की मीडिया राइट्स की लागत लगभग17 मिलियन डॉलर है, जो किसी भी खेल के लीग के लिए सबसे अधिक है। इसके बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग और मेजर लीग बेसबॉल 11 मिलियन डॉलर का नंबर है। पिछले पांच साल की अवधि में हमें एक आईपीएल मैच के लिए नौ मिलिय डॉलर मिले। इस बार निर्धारित बेस प्राइस को देखते हुए बीसीसीआई को प्रति आईपीएल मैच के लिए 12 मिलियन डॉलर (करीब 94 करोड़ रुपये) का भुगतान मिलना तय है।”

admin
Author: admin

और पढ़ें