Search
Close this search box.

Priyanka Gandhi tests positive for Covid: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हुआ कोरोना, सोनिया भी चुकी हैं संक्रमित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. प्रियंका से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को संक्रमित हुई थीं.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, मैंने हल्के लक्षणों के साथ मेरी COVID-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें.’

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित 

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. खुद मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “कोविड की तीन लहरो में मैं कोविड से संक्रमित नहीं हुआ लेकिन मैं अब कोविड से संक्रमित हो गया हूं.”

उन्होंने आगे कहा कि मुझमें मध्यम लक्षण हैं और मैं खुद को आइसोलेट कर लूंगा और सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा.आभारी हूं कि मुझे पूरी तरह से टीका लगाया गया है. पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आया है, उससे अनुरोध है कि वह अपना टेस्ट करवाए.

admin
Author: admin

और पढ़ें