Uncategorized

J&K: टारगेट किलिंग के बाद एक्शन में सरकार, गृह मंत्रालय में बैठक कर रहे LG मनोज सिन्हा, 2.30 बजे अमित शाह के साथ होगा मंथन

घाटी में लगातार टारगेट किलिंग की घटना के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री एक्शन में है. इस पूरे मुद्दे पर आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को लेकर बड़े उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ ही शीर्ष अधिकारियों को बुलाया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं. जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर पिछले 15 दिनों के अंदर ये दूसरी बैठक हो रही है.

इस बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ ही सीआरपीएफ से महानिदेशक कुलदीप सिंह और बीएसएफ प्रमुख पंकज सिंह भी मौजूद रह सकते हैं. गृह मंत्री की तरफ से यह कदम जम्मू कश्मीर में हाल में लगातार कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमले के बाद उठाया गया है.

टारगेट किलिंग पर आ सकता है बड़ा फैसला

बैठक में घाटी में हो रही आमलोगों की हत्या से लेकर जून के आखिरी में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा होगी. पिछली बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद रोधी अभियानों पर विशेष जोर दिया था. आतंकियों ने पिछले 22 दिनों में 8 टारगेट किलिंग को अंजाम देकर घाटी में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. माना जा रहा है कि टारगेट किलिंग को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से कोई बड़ा फैसला आ सकता है.

 

Related Articles

Back to top button