राज्यसभा टिकट न मिलने पर छलका नगमा का दर्द, कहा- ‘सोनिया गांधी ने किया था…वादा’
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने राज्यसभा के लिए 10 जून को होने जा रहे चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इन प्रत्याशियों में पूर्व मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram), जयराम रमेश और अजय माकन के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) शामिल हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान के बाद पार्टी में असंतोष के सुर दिख रहे हैं. इस सियासी घमासान में जिन नेताओं को टिकट नहीं मिली उनकी पीड़ा छलकती दिख रही है. ऐसे नेताओं ने मानो ट्वीट के जरिए मन की टीस निकालने की कोशिश की हो.
अनदेखी का आरोप?
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और नगमा ने इसे लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई. वहीं, नगमा ने भी उन्ही के ट्वीट को कोट करते हुए अपनी बात रखी है. नगमा ने अपनी बात बढ़ाते हुए लिखा कि मानो हमारी भी 18 साल की तपस्या इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) के आगे कम पड़ गई.
आप भी देखिए कुछ ट्वीट