Search
Close this search box.

दिल्ली हाईकोर्ट को जल्द ही मिलेंगे स्थायी चीफ जस्टिस, इन 6 उच्च न्यायालयों के लिए भी मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 6 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.
सरकार अगर ये सिफारिश मान लेती है तो जस्टिस शर्मा दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस DN पटेल के बाद स्थाई चीफ जस्टिस बनेंगे. अभी दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस विपिन सांघी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं.
मेरिटल रेप को अपराध घोषित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका हुई दाखिल

अब जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है. वहीं जस्टिस अमजद ए सैयद को बॉम्बे हाईकोर्ट से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.

बॉम्बे हाईकोर्ट के ही वरिष्ठ जज जस्टिस एसएस शिंदे को राजस्थान हाईकोर्ट, जस्टिस रश्मिन एम छाया को गुजरात से गुवाहाटी हाईकोर्ट और गुवाहाटी हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट भेजे गए जस्टिस उज्ज्वल भुइयां को तेलंगाना हाईकोर्ट का ही चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
अभिषेक बनर्जी से ED की पूछताछ में सहयोग दें : सुप्रीम कोर्ट का पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश

admin
Author: admin

और पढ़ें